Privacy Policy BlinkFlasLight
मिशरी सी मिठास और बेहतरीन आबो अदब की भाषा उर्दू भारत के संविधान के अंतर्गत मान्यता प्राप्त २२ भाषाओं में से एक है।
जो भारत के छः राज्यों में जिसमे जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार,
झारखंड, तथा पश्चिम बंगाल में राज्यभाषा के रूप में प्रयोग की जाती है। भारत में
उर्दू करोड़ो लोगो दृारा कई जगहों पर बोली जाती है। विश्व में बोली जाने वाली
भाषाओं में उर्दू २१ वे स्थान पर है। कुछ भारतीय स्कूल उर्दू को पहली भाषा के रूप
में पढाते है। उर्दू फारसी सुलेख की नस्तालिक(Nastaliq) लिपि से जुडी है। और इसे दये से बाये पढाते है। उर्दू भाषा का विकास 711 ई॰ में सिंध में मुस्लिम विजयी के साथ
प्रारंभ हुआ था। उर्दू सल्तनत काल (1206 – 1526) ई॰ और मुग़ल सम्राज (1526-1858) ई॰
के दौरान अधिक निर्णायक रूप से विकास हुई। 18वी व 19वी शताब्दी को उर्दू भाषा का
स्वर्ण काल माना जाता है। क्योंकि इस अवधि में उर्दू धर्मिक गद्य और धर्मनिरपेक्ष साहित्य लेखन दृारा निखर
कर सामने आयी।
प्रस्तुत एप उर्दू सीखने की इच्छा रखने वालो के लिए बहुत उपयोगी है। जिसमे
बहुत सरल ढंग से स्वयं तथा बिना किसी अन्य की सहायता के उर्दू को पढना वा लिखना
बहुत कम समय में सीखा जा सकता है।